अपराध

Maharajganj News : रस्सी में बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, तीन नामजद पर मुकदमा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। यह वीडियो करीब 1 मिनट 8 सेकेंड का है और देखने से प्रतीत होता है कि घटना रात के समय की है। वीडियो में कुछ लोग हाथ में टॉर्च लेकर खड़े हैं, जबकि कुछ लोग युवक को बारी-बारी से मारते हुए नजर आ रहे हैं।

चर्चा यह भी रही कि युवक को इतना मारा गया कि उसकी शर्ट फट गई और वह बिना शर्ट के दिखाई दे रहा है। यह वीडियो मंगलवार को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा और देर रात तक मीडियाकर्मियों तक भी पहुंच गया। हालांकि महाराजगंज टाइम्स इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन युवक के साथ हुई मारपीट की तस्वीरें लोगों को दहला गईं। घटना के संबंध में रामकुमार पुत्र नागेंद्र निषाद निवासी ग्राम सौरहा टोला रवेलिया, थाना पनियरा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते स्कार्पियो सवार लोग रात में उसे जबरन उठा ले गए और एक चिन्हित स्थान पर ले जाकर “चोर-चोर” कहकर जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले में जब थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद तीन लोगों—रामसिंह (ग्राम सौरहा), संदीप पाल (निवासी भवानीपुर) और हरिओम पाल (निवासी भवानीपुर टोला)—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस 2023) की धारा 115(2), 352, 251(2) और 304(2) के तहत केस दर्ज हुआ है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस तरह की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग वायरल वीडियो देखकर सहम गए हैं और पुलिस की कार्रवाई पर निगाहें टिकी हैं।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप